इन दिनों फिल्म रेडी का एक गाना कैरेक्टर ढीला काफी प्रचलन में है. इसे पसंद भी किया जा रहा है. हालाँकि मुझे इस गाने में प्रयुक्त शब्द रासलीला पर आपत्ति है. रासलीला शब्द भगवान् श्री कृष्ण से जुदा है, जिसका अर्थ ऐसी लीला या क्रीडा से है, जिससे रस की अनुभूति हो. इनमे कही भी स्वार्थ या अपवित्रता का कोई स्थान नहीं था. शैलेन्द्र सिंह कुशवाह रासलीला के बारे में लिखते हैं, प्राचीन भारतीय संस्कृति में प्रेम की उदात्त अभिव्यक्ति होती थी। कृष्ण की रासलीला इसका प्रतीक है। भक्तिकाव्य में रासलीला शब्द का खूब प्रयोग हुआ है। दरअसल रास एक कलाविधा है। प्रेम और आनंद की उत्कट अभिव्यक्ति के लिए कृष्ण की उदात्त प्रेमलीलाओं का भावाभिनय ही रासलीला कहलाता है। मूलतः यह एक नृत्य है जिसमें कृष्ण को केंद्र में रख गोपियां उनकी परिधि में मुरली की धुन पर थिरकती हैं। अष्टछाप के भक्तकवियों नें प्रेमाभिव्यक्ति करनेवाले अनेक रासगीतों की रचना की है। रास में आध्यात्मिकता भी है जिसमें गोपियों का कृष्ण के प्रति अनुराग व्यक्त होता है। ऐसे में इस गाने में रासलीला शब्द का प्रयोग काफी भोंडेपन में किया गया है. इस गाने में रासलीला शब्द की पवित्रता पर कुठाराघात किया है. इस गाने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाना चाहिए.
बुधवार, 27 अप्रैल 2011
सदस्यता लें
संदेश (Atom)